Four Bollywood actresses, charge handsome fees, make smart investments : बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हर फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस लेती हैं। इसके अलावा वह कई ब्रांड को भी प्रमोट करती हैं। इन माध्यमों से उनको कमाई होती है। इस पैसे को भी वह अलग-अलग जगह निवेश करती हैं। जानिए, ऐसी चार अभिनेत्रियों के बारे में जो स्मार्ट इंवेस्टमेंट में यकीन रखती हैं।
तब्बू
तब्बू हिंदी के साथ-साथ साउथ फिल्मों में अभिनय करती हैं। फिल्मों में किसी किरदार को निभाने के लिए वह बड़ा साइनिंग अमाउंट लेती हैं। अपनी इस इनकम को वह निवेश करने में पूरा यकीन रखती हैं। वह रियल एस्टेट में काफी पैसा निवेश कर चुकी हैं। हैदराबाद में उनके पास एक बंगला और एक कमर्शियल कॉम्प्लैक्स है। एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया, 'मेरी पहली फिल्म के निर्देशक ने मुझे सलाह दी कि तुम आगे अपनी पसंद से फिल्में करती रहो। लेकिन पहले एक घर बना लो साथ ही अपना पैसा समझदारी से निवेश करो। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी से अपने पैसों से जुड़ा डिस्कशन मत करो, चाहे वे तुम्हारे कितने ही करीबी क्यों ना हों।'
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी खूबसूरती तब और बढ़ जाती है, जब वह मेकअप का यूज करती हैं। मेकअप करने को लेकर उनके पास अच्छी जानकारी है, वह कई बार अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर मेकअप करने के टिप्स देती रहती हैं। मेकअप से अपने इसी लगाव के कारण ही उन्होंने एक ब्यूटी ब्रांड में अपना पैसा इंवेस्ट किया है। साल 2019 में कैटरीना कैफ ने एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी के साथ साझेदारी में अपना एक कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। वह बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने पैसों को बहुत ही समझदारी से निवेश करती हैं। आलिया भट्ट जब गर्भवती थीं, तभी उन्होंने बच्चों के क्लोदिंग ब्रांड को लॉन्च किया था। यहां तक कि उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। इस तरह वह बतौर निर्माता फिल्मों में अपना पैसा लगाकर अपनी इनकम को और बढ़ा रही हैं। यह भी इंवेस्टमेंट का एक स्मार्ट तरीका है।
कंगना रनोत
कंगना रनोत इन दिनों फिल्मों से अधिक राजनीति में सक्रिय हैं। वह साल 2024 में मंडी (हिमाचल) लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं। अगर कंगना के इंवेस्टमेंट की बात की जाए तो फिल्मों में काम करने के दौरान ही उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया था। कंगना ने मुंबई में कुछ कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने होम टाउन हिमाचल में एक घर भी बनाया है, जिस जगह यह घर बना हुआ है, उस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है। साथ ही कंगना का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है। इस तरह उन्होंने अच्छा-खासा इंवेस्टमेंट प्रॉपर्टी सेक्टर में किया हुआ है।