खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में एक बड़ी खबर सामने आई है। 7 मई को सामने आई लिस्ट में भारत ने पाकिस्तान के 5 आतंकी मार दिए हैं। इसमें 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया है। इस हमले में मारे गए आतंकवादियों की डिटेल तीन दिन बाद सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इन आतंकवादियों की जानकारी दी है। 5 आतंकियों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं।
1.मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल
यह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था।मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। यह 26 नवंबर 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
2. हाफिज मुहम्मद जमील
यह जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकवादीथा।यह मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था।बहावलपुर में मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में सक्रिय था।
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी
मोहम्मद सलीम, घोसी साहब: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला। आतंकी संगठन में हथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था और IC-814 विमान अपहरण यानी कंधार हाईजैक की साजिश रचनेवालों में शामिल था।
4. खालिद उर्फ अबू अकाशा
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। फैसलाबाद में अंतिम संस्कार हुआ। इसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हुए।
5. मोहम्मद हसन खान
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी। पिता PoK में JeM का ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी। मो. हसन की जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना में अहम भूमिका थी।
26 शहरों में 550 से ज्यादा दागे ड्रोन
पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच एक बार फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। लेकिन पाकिस्तान की और से हुए इस हमले को भारतीय आर्मी ने एक बार फिर नाकाम कर दिया।
जम्मू में हवाई हमले जारी,कई इमारतों को पहुंचा नुकसान
शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। इस हमले में राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई।इसी के साथ ही जम्मू शहर में भी हवाई हमला जारी है और कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।