मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल में आज सुबह ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लग गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जिससे ICU का एसी फट गया और पूरे कमरे में आग फैल गई। इस हादसे में एक मरीज की मौत हो गई है। घटना के समय ICU में 10 मरीज भर्ती थे, जिनकी हालत नाजुक थी। आग की वजह से ICU के अंदर धुंआ भर गया और वहां मौजूद लोगों का बुरा हाल हो गया।
शिफ्टिंग के दौरान एक मरीज की मौत
अस्पताल के स्टाफ ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक करके सभी मरीजों को ICU से बाहर निकाला। इस दौरान 9 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन शिफ्टिंग के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। यह मरीज पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर था।
आग पर पाया गया काबू
जयारोग्य अस्पताल मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में गिना जाता है। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अस्पताल के मैनेजमैंट ने जांच शुरू कर दी है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं।