चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के साथ मीटिंग करने के बाद धरना खत्म कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि गवर्नर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों को पूरा करेंगे। किसान पिछले 2 दिन से चंडीगढ़ के बॉर्डर पर धरना दे रहे थे।
पंजाब के कृषि मंत्री खुड्डियां के साथ भी हुई थी मीटिंग
इससे पहले पंजाब भवन में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग हुई। इसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि आने वाली 19 तारीख को मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी। मीटिंग में किसानों की मांगों को सरकार से अवगत करा दिया गया है।
यह किसानों की मुख्य मांगे
- बाढ़ और बरसात से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए
- सब्जियां, मक्का, मूंगफली, गन्ना और अन्य फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी दे
- किसानों के सभी कर्ज रद्द किए जाए
- गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए
- गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जारी किया जाए
- आबादकार किसानों से जमीन छीनना बंद करें और मालिकाना हक दें
- चिप वाले मीटर लगाना बंद किया जाए
- पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज केस रद्द किए जाए
- जमीनों पर की गई लाल एंट्रीस निरस्त की जाएं
- शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी दी जाए
- केंद्र सरकार से की यह मांग
- सभी फसलों पर MSP दी जाए
- फसल खरीद गारंटी कानून लागू किया जाए
- किसानों का सारा कर्ज माफ हो
- लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा दी जाए
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सस्पेंड कर सजा दी जाए
- दिल्ली आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस रद्द करें
- बिजली संशोधन बिल को खामियों के जरिए लागू करना बंद करें
- 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी किसानों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दें
- न्यूज़ क्लिक के खिलाफ FIR रद्द करें
- किसान घोल को देशद्रोही कहना बंद करें
- कृषि कॉरपेरेटिव को फसलें बेचने की सभी नीतियों को ख़त्म करें
- पब्लिक सेक्टर को शुरू किया जाए और प्राइवेट सेक्टर की नीतियों को रोकें