धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले 19 जुलाई को एक फिल्म आ रही है 'बैड न्यूज'। इसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आ रहे हैं। मूवी के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के बाद दो गाने रिलीज हो चुके हैं। पहला 'तौबा तौबा', जिसने हर किसी को विक्की कौशल जैसा डांस करने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दूसरा गाना 'जानम', जिसमें तृप्ति डिमरी की सिजलिंग परफॉर्मेंस देख हर किसी को पसीने छूट रहे हैं। मगर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी महानुभाव हैं, जो इनकी आलोचना कर रहे हैं। मल्लिका शेरावत और राखी सावंत से कम्पेयर कर रहे हैं।
दरअसल, जानम गाने में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का रोमांस इंटरनेट पर आग लगा रहा है। दोनों की केमेस्ट्री कुछ को वाहवाह करने मजबूर कर रही है और कुछ को रास नहीं आ रही है। लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया है कि एक्ट्रेस को 'एनिमल' से जितनी पॉप्युलैरिटी मिली, अब इस मूवी के गाने के कारण उनकी छवि नजरों में गिर रही है। तृप्ति डिमरी के गाने की क्लिप शेयर कर एक यूजर ने लिखा, 'तृप्ति डिमरी ने अपना स्तर गिरा लिया है। एनिमल ने इनकी छवि बर्बाद कर दी है।' एक यूजर ने लिखा, 'तृप्ति डिमरी का हाल देखकर लग रहा है कि वह अगली मल्लिका शेरावत और राखी सावंत बनने की राह पर हैं। अगर वह हर फिल्म में इसी तरह खुद को एक्सपोज करती रहीं, तो कुछ समय में ही लीड रोल्स से गायब हो जाएंगी।' एक यूजर ने लिखा, 'तृप्ति डिमरी का बॉलीवुड करियर जल्द ही खत्म होने वाला है, जैसे राखी और मल्लिका शेरावत के साथ हुआ था।'
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्में
मल्लिका शेरावत और राखी सावंत ने भी करियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ ऐसे ही सीन्स किए थे, जिसके कारण उन्हें बाद में फिल्मों में रोल्स मिलने कम हो गए और फिर बंद हो गए। हालांकि तृप्ति डिमरी की किस्मत 'एनिमल' के बाद ही चमकी है। वह बैक-टू-बैक कई मूवीज कर रही हैं। 'बैड न्यूज' के बाद वह 'भूल भुलैया 3' में भी दिखाई देंगी। वहीं, वह 'धड़क 2' में भी नजर आएंगी।