पंजाब के तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। लेकिन जवाबी फायरिंग में पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की पहचान प्रकाश सिंह और प्रभजीत सिंह जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
फिरौती मांगने का काम करते दोनों
जानकारी देते हुए एसपी अजय राज सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीमों पर गोलियां चला दीं। इस जवाबी फायरिंग में उनके पैरों में गोली लगी। घायल प्रकाश सिंह और प्रभजीत सिंह हाल ही में हुई दो गोलीबारी की घटनाओं में शामिल हैं। साथ ही दोनों बदमाश इलाके में लोगों से फिरौती मांगने का काम करते थे।
दोनों गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के संपर्क में
दोनों गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के संपर्क में हैं। आरोपियों से एक 32 बोर का हथियार, तीन इस्तेमाल किए गए कारतूस और दो जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।