कोर्ट ने ईडी को 6 दिन के लिए अरविंद केजरीवाल का रिमांड दिया है। अब केजरीवाल जेल में ही अपनी होली मनाएंगे। ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। पर अब कोर्ट ने 6 दिन तक ही दी है। अरविंद केजरीवाल अब 28 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।
ईडी ने कोर्ट में किए बड़े खुलासे
अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के असली सरगना है। वह भी शराब पॉलिसी बनाने में शामिल थे और इसके अहम किरदार भी केजरीवाल ही थे। केजरीवाल का विजय नायर नाम के एक व्यक्ति ने साथ दिया। उसने एक बिचौलिए का काम किया, उसकी कंपनी से इसके सबूत भी मिले हैं।
के. कविता से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली
ईडी ने कोर्ट में यह भी कहा कि के. कविता ने AAP के बड़े मंत्रियों को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत भी दी। यह रकम आप के बड़े नेताओं को दी गई है। गोवा में चुनाव के दौरान चार रूट से 45 करोड़ रुपए भेजे गए। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है।
पत्नी ने कहा- मोदी ने अहंकार में करवाया अरेस्ट
सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि AAP के 3 बार के मुख्यमंत्री मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया है। वह सबको कुचलने में लगे हुए हैं। पर हम मुख्यमंत्री के साथ हमेशा के साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या फिर बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनर्दान सब जानती है।
वीरवार रात किया था अरेस्ट
आपको बता दें कि केजरीवाल को ईडी की टीम ने वीरवार को घंटे तक चली पूछताछ के बाद से उन्हें घर से अरेस्ट कर लिया था। इस मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में हो रही है। इस दौरान शराब घोटाले को लेकर ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं।