लुधियाना में देर रात सिविल अस्पताल में पुलिसकर्मी की तरफ से जमकर हंगामा देखने को मिला। दरअसल नशे में धुत पुलिसकर्मी ने कार को अस्पताल के डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दी। जिसके बाद वहां मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में था और वह ठीक तरह से खड़ा भी नहीं हो रहा था। करीब आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा।
नशे धुत पुलिसकर्मी ने कहा- मैंने नशा नहीं किया
नशे में धुत पुलिकर्मी निरंजन ने अपनी लड़खड़ाती आवाज में कहा कि गाड़ी यही है, मैं सिविल अस्पताल में तैनात हूं। मैंने किसी तरह का कोई नशा नहीं किया। उसने कभी उसने खुद को ऑन डयूटी बताया तो कभी आफ डयूटी। मेरी पगड़ी अंदर पड़ी है जब मर्जी मैं उसे पहन लेता हूं और उतार देता हूं।
पुलिकर्मियों का मेडिकल करवाया गया
घटना का पता जैसे ही पुलिस के सीनियर अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत इस मामले पर चौकी इंचार्ज रेशम सिंह, निरंजन और गुरदीप का मेडिकल करवाने के आदेश दिए। पर तीन पुलिसकर्मियों के मेडिकल करवाने के लिए SHO को काफी माथा-पच्ची करनी पड़ी।
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी गुरदीप की पोस्टिंग किसी दूसरी जगह पर है। पर वह सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में किन कारणों से आया था, फिलहाल मामले के बारे में पता लगाया जा रहा है। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।