ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि सीजफायर के लिए दोनों देशों के नेताओं की तारीफ की है। इसके साथ ही कहा कि अगर यह नहीं होता तो इस संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे।
लाखों लोगों की जान सकती थी
ट्रंप ने लिखा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के दोनों नेताओं पर गर्व है, जिन्होने यह साहसिक फैसला लिया। उनके पास यह समझ और धैर्य था कि यह मौजूदा आक्रामकता बंद होनी चाहिए, जिससे कई निर्दोश लोगों की जान जा सकती थी और लाखों लोग मारे जाते। आपके काम ने आपकी विरासत को और भी अधिक महान बना दिया है।
भारत-पाक के साथ बढ़ाएंगे व्यापार
ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका ने इस ऐतिहासिक फैसले में शांतिदूत की भूमिका निभाई है। आने वाले समय में वह भारत-पाकिस्तान के साथ व्यापार को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। हालांकि इस पर सार्वजनिक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन मैं भारत-पाकिस्तान के साथ व्यापार तेजी से बढ़ाने जा रहा हूं।
कश्मीर पर भी समाधान की इच्छा जताई
ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर भी दोनों देशों के साथ मिलकर समाधान निकालने पर बात कही है। ट्रंप ने कहा कि मैं दोनों के साथ यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या कश्मीर मुद्दे का कोई समाधान निकल सकता है। भगवान भारत-पाकिस्तान के नेतृत्व को उनके अच्छे काम के लिए आर्शीवाद दें।