जालंधर के PPR माल में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जगह पर अवैध ढंग से कब्जे को अब तोड़ा जा रहा है। यह युवा एडवोकेट अर्जुन त्रेहन की शिकायत के बाद की जा रही है। यह कार्रवाई इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नहीं बल्कि खुद यश पाल शर्मा ही इसे तुड़वा रहे हैं।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप
अर्जुन त्रेहन ने बताया कि इस अवैध कब्जे वाली जगह के साथ लगती सारी जगह इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की है जिस पर यश पाल शर्मा काबिज है। यह कब्जा उनके पास पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया के कार्यकाल से पहले का है। इस कब्जे में ट्रस्ट कर्मियों की बड़ी मिलीभगत सामने आ रही है।
कागजों की पूरी जांच करवाएंगे
उन्होंने आगे बताया कि वह इसकी जांच की शिकायत पहले ही डाल चुके है जिसपर सीएमओ ने एक्शन लेते हुए आगे जांच के लिए भेज दिया है। जिसका एक जवाब उन्हें भी भेजा गया है। वहीं अब वह बाकी जगह की भी शिकायत दर्ज करवाएंगे ताकि सारी जगह के कागजातों की जांच हो सके।