भारतीय टीम के खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान का लखनऊ के पास एक्सीडेंट हो गया है। वह अपनी फॉर्च्यूनर कार में पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ ईरानी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए जा रहा थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया और कार सड़क पर 4-5 बार पलटी। जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गर्दन पर लगी चोट, 3 महीने का बेड रेस्ट
बताया जा रहा है कि मुशीर खान के गर्दन में चोट लगी है और लखनऊ के अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मुशीर खान को 3 महीने की बेड रेस्ट की सलाह दी है। वहीं हादसे में उनके पिता को भी चोटें आई हैं और उनका भी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
नहीं खेल पाएंगे ईरानी कप
मुशीर खान के एक्सीडेंट के बाद वह अब ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे रणजी सीजन के पहले शुरूआती मैचों में भी वह बाहर हो सकते हैं। मुशीर का न खेलना मुंबई टीम के लिए भी एक चिंता वाली बात है। क्योंकि मुशीर इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं मुशीर
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 में बल्ले ने आग उगला। अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने इंडिया-बी की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के अलावा 5 छक्के लगाए थे। दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किसी टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।