जालंधर में पंजाब पुलिस के एक सुरक्षा गार्ड की शुक्रवार को कारबाइन गन साफ करते हुए गोली चलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 साल के रमणीक सिंह के रूप मेइ हुई है। रमणीक सिंह चौगिट्टी एरिया में रहता था और उसे पीएपी से रिंकू पंडित की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।
कार्बाइन साफ करते हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रमणीक अपनी सरकारी कार्बाइन साफ कर रहे थे, इस दौरान उनकी कार्बाइन से गोली चल गई। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
घटना स्थल पर मौजूद था गनमैन
जांच के बाद पता चला कि 3 गोलियां गर्दन के निचले हिस्से में लगी थी और बाद में रमणीक के सिर से बाहर आ गई थी। रमणीक के साथ घटना स्थल पर उसके एक साथ गनमैन भी मौजूद था। जिसने सबसे पहले अपने डिपार्टमेंट की इसकी सूचना दी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची।
गर्दन पर लगी थी 3 गोलियां
एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि रमणीक सिंह कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। रमणीक सिंह की तैनाती पहले पीएपी में थी, लेकिन 2 दिन पहले ही वह रिंकू की सुरक्षा में आया था। जांच ममें सामने आया है की रमणीक की गर्दन पर 3 गोलियां लगी थी। हालांकि घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने सैंपल ले लिए हैं और जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।