पंजाब में आज एक बार फिर शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 72 घंटों तक पंजाब के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही पंजाब में फिलहाल कोई वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय नहीं है। कल पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा शहर रहा, जहां तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब और फाजिल्का में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। यह अलर्ट रविवार को भी जारी रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना
पंजाब में 29 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय होगा, जिसके बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा । इस वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बर्फबारी की भी संभावना है। पहाड़ों में ठंड बढ़ेगी तो वहां से मैदानी इलाकों की ओर आने वाली हवाओं के कारण इसका असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा।