ख़बरिस्तान नेटवर्क :उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में एक एसआई की मौत हो गई। यह हादसा टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ । जहां एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर तीन से चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में देहरादून में कार्यरत एक एसआई की मौत हाे गई।
हादसे में एसआई की हुई मौत
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार में देहरादून में स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) विशेष शाखा में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद डंगवाल (45) अकेले ही थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।