पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्राइमरी स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना किया। जहां वह फिनलैंड की टुर्कू यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग लेंगे और फिर पंजाब आकर फिनलैंड की तर्ज पर स्कूलों में पढ़ाई करवाएंगे। टीचर्स को रवाना करने से पहले सीएम मान ने उनसे मुलाकात भी की।
72 टीचर्स को भेजा फिनलैंड
प्राइमरी स्कूलों के 72 टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा गया। टीचर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 हफ्ते का होगा। इसका लक्ष्य पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई करवाना है। इसके लिए सरकार ने फिनलैंड की टुर्कू यूनिर्वसिटी के साथ समझौता भी किया है।
टीचर्स का ट्रैक रिकॉर्ड चैक किया गया
टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी का ट्रैक रिकॉर्ड चैक किया गया। यह भी देखा गया कि टीचर्स के पास कितना अनुभव है और उनकी नौकरी के कितने साल बचे हैं। ताकि ट्रेनिंग के बाद वह बच्चों को कम से कम 10-15 साल पढ़ा सकें।
सिंगापुर और अहमदाबाद भी जा चुके हैं
बता दें कि पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस और पंजाब के अन्य स्कूलों के प्रिंसिपलों को सिंगापुर से ट्रेनिंग दी चुकी है। अब तक 202 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा चुके हैं। वहीं 152 हैड मास्टर अहमदाबाद से ट्रेनिंग ले चुके हैं।