CBSE ने 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इसमें दिल्ली और राजस्थान के स्कूल के नाम शामिल हैं। इन स्कूलों को डमी एडमिशन और प्रावधानों के उल्लंघन करने की वजह से ही यह नोटिस जारी किया गया है।
स्कूलों की थी अचानक चैकिंग
दरअसल CBSE बोर्ड के अधिकारी कई स्कूलों में अचानक चैकिंग करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्हें दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों में 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स की एडमिशन नंबर असली से ज्यादा मिले थे। इसके अलावा एनरोलमेंट, एटेंडेंस से लेकर कई और प्रावधानों का भी पालन नहीं किया गया था।
दिल्ली के इन स्कूलों भेजा गया नोटिस
- आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन
- भारत माता सरस्वती बाल मंदिर
- नवीन पब्लिक स्कूल
- चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल
- एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल
- पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल
- केआरडी इंटरनेशनल स्कूल
- संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल
- हीरा लाल पब्लिक स्कूल
- एमआर भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
- भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल
- ध्रुव पब्लिक स्कूल
- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
- यूएसएम पब्लिक सेकण्ड स्कूल
- एसजीएन पब्लिक स्कूल
- आरडी इंटरनेशनल स्कूल
- क्रो इंटरनेशनल स्कूल विवेकानंद स्कूल
- हंसराज मॉडल स्कूल
- बीएस इंटरनेशनल स्कूल
- राहुल पब्लिक स्कूल
- खेमो देवी पब्लिक स्कूल
- बीआर इंटरनेशनल स्कूल
अजमेर के इन स्कूलों को नोटिस
- विद्या भारती पब्लिक स्कूल
- प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय
- शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
- एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल
- लार्ड बुद्ध पब्लिक स्कूल
अकेले दिल्ली के ही 22 स्कूलों को नोटिस
CBSE ने जिन स्कूलों को नोटिस भेजा है। उसमें दिल्ली के 22 स्कूलों के नाम शामिल हैं। जबकि राजस्थान के अजमेर के 5 स्कूलों ने CBSE की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया था। अगर इन स्कूलों को जल्द से जल्द इस मामले पर जवाब देने के लिए कहा है।
रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता
CBSE अगर स्कूलों के जवाब से संतुष्ट नहीं होती तो वह इन स्कूलों की मान्यता रद्द भी कर सकता है। क्योंकि इसी साल बोर्ड ने 20 स्कूलों की डमी एडमिशन दिखाने के कारण मान्यता रद्द कर दी थी।