CBSE (सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन) ने 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम को सुरक्षित बनाने के लिए अब बड़ा कदम उठाया है। CBSE ने अब सभी एग्जाम सेंटर के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया है। ताकि एग्जाम में हो रही नकल और उसे पूरे निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके।
2025 बोर्ड एग्जाम में 44 लाख स्टूडेंट्स होंगे
CBSE के मुताबिक 2025 के बोर्ड एग्जाम में लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस रिकार्डिंग का डाटा लेकर CBSE हेड ऑफिस में डाटा बैंक बनेगा। वहीं इससे स्टूडेंट्स को सुरक्षित माहौल भी दिया जाएगा।
स्कूलों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश
CBSE ने साफ कर दिया है कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगें होंगे, वहां पर एग्जाम सेंटर नहीं बनेगा। वहीं जिन स्कूलों में अभी सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, उनके मैनेजमैंट को समय रहते इस सुविधा को अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
एंट्री पॉइंट से लेकर डेस्क तक होंगे कवर
एग्जाम हॉल के एंट्री, एग्जिट और एग्जाम डैस्क सहित सभी एरिया को कवर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिएं। सभी स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को कैमरों की मौजूदगी के बारे में पहले से सूचित किया जाएगा और एग्जाम सेंटर पर भी नोटिस लगाए जाएंगे। रिकॉर्डिंग रिज्लट की घोषणा की तारीख से 2 महीने तक बरकरार रखी जाएगी।
एग्जाम सेंटर में गड़बड़ियां रोकने के लिए उठाया कदम
CBSE के निर्देशों में कहा गया है कि 10 कमरों पर एक इन्वीजिलेटर की नियुक्ति की जाएगी जो सीसीटीवी फुटेज की नियमित निगरानी करेगा। अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई घटना पाए जाने पर उसकी रिपोर्ट करेगा। अक्सर देखा जाता है कि एग्जाम सेंटर में गड़बड़िया पाई जाती हैं। इन्हीं को रोकने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है।