राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली थी।जिसके बाद BSF, GRP, RPF और जंक्शन पुलिस ने स्टेशन की तलाशी ली, वहीं GRP थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि जांच में कुछ भी नहीं निकला।
इन स्टेशनों को मिली धमकी
चिट्ठी में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। बता दें कि पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई।
वहीं इससे पहले बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, ईमेल में कहा गया था कि होटल में बम लगाए गए हैं और वे जल्द ही फट जाएंगे। जिसके बाद होटल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। इससे पहले दिल्ली के स्कूलों- शॉपिंग मॉल और गुरुग्राम के मॉल को भी बम से उड़ाने के धमकी मिली थी। पिछले कुछ समय से बड़े संस्थानों के बम से उड़ाने की धमकी से भरे ईमेल मिल रहे हैं।एक साथ दिल्ली के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी । जिसके बाद से हड़कंप मच गया था।