सर्दियों में गर्मा-गर्म समोसे खाने का स्वाद ही कुछ अलग होता है। पर अगर समोसे में से आलू के साथ-साथ ब्लेड निकल आए तो स्वभाविक है कि आपको गुस्सा आएगा। राजस्थान के टोंक से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां समोसे में से ब्लेड निकला है। जिसके बाद होमगार्ड जवान रवि वर्मा ने इसकी शिकायत की दी।
रवि ने बताया कि कल सुबह 10 बजे मैं जैन नमकीन भंडार से कचौरी, बड़े और समोसे खरीद कर ले कर गया था। घर पहुंचकर दोने में समोसे तोड़ कर चटनी डाल रहा था। एक समोसे में शेविंग करने वाला ब्लेड मिला। गनीमत रही खाने से पहले ही ब्लेड दिख गया वरना युवक का पूरा मुंह कट जाता। घटना के बाद दुकान में बवाल मच गया।
ग्राहक की शिकायत पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर में टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंचे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि शहर के ग्राहक ने जैन नमकीन भंडार के समोसे से ब्लेड का टुकड़ा निकलने की सूचना मिली थी। शिकायत मिलने के बाद मय टीम के साथ जैन नमकीन भंडार पर पहुंचे।
दुकान पर पहुंचने के बाद समोसे में निकलने वाली ब्लेड, समोसे और चटनी का सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जैन नमकीन भंडार पर दुकान पर अन्य मिठाइयां भी खुली मिलीं। खाद्य सुरक्षा टीम के सैंपल के बाद शहर के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।