ड्रग मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को दोबारा तलब किया है। SIT ने मजीठिया को 6 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
SIT ने 6 मार्च को पटियाला तलब किया
अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को 6 मार्च को सुबह 11 बजे पटियाला पुलिस लाइन में पेश होने के लिए कहा गया है। इस बीच, पटियाला रेंज के डीआइजी हरचरण सिंह भुल्लर के नेतृत्व में टीम उनसे पूछताछ करेगी। टीम के सदस्यों में एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, एसपी (डी) योगेश शर्मा और डीएसपी जसविंदर टिवाना शामिल हैं।
किसान आंदोलन के कारण नहीं हुई पूछताछ
इससे पहले फरवरी महीने में भी SIT ने मजीठिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उस समय किसान आंदोलन अपने चरम पर था। साथ ही सभी पुलिस की ड्यूटी शंभू बॉर्डर पर लगा दी गई। सभी अधिकारी व कर्मी सीमा के मोर्चे पर तैनात थे। ऐसे में यह जांच नहीं हो सकी। साथ ही उस समय जांच स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद उन्हें दोबारा आमंत्रित किया गया है।
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मामला 20 दिसंबर 2021 को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले कांग्रेस सरकार के दौरान दर्ज किया गया था। इसके बाद वह जेल गए। हालांकि 10 अगस्त 2022 को मजीठिया को जमानत मिल गई।
मजीठिया पहले से ही इस मामले पर सवाल उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक अनोखा एनडीपीएस का मामला है। जिसमें पुलिस ने कोई रिकवरी नहीं की है। हालांकि, पुलिस ने नशा तस्करी में पकड़े कई लोगों के बयान दर्ज किए।