दुनिया में फिल्मों के लिए सबसे पॉपुलर और रिस्पेक्टेड ऑस्कर अवार्ड्स का हर किसी को इंतजार रहता है। ये अवॉर्ड 10 मार्च को अमेरिका के LA में आयोजित किया जाएगा। इस साल भी इवेंट को जिमी किमेल होस्ट करेंगे। 96वें ऑस्कर के लिए नामांकन समारोह शुरू हो गया है। ऐसे में होस्ट जाजी बीट्ज और जैक क्वैड ने नॉमिनेशंस का ऐलान कर दिया है। जहां फिल्म ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशंस मिले हैं। वहीं फिल्म पुअर थिंग्स को 11 नामांकन मिले। ड्रामा किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को 10 और बार्बी को 8 नॉमिनेशंस मिले हैं। भारत की तरफ से कोई भी फिल्म इस बार ऑस्कर अवार्ड्स के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं हो पाई है।
बेस्ट फिल्में
ओपेनहाइमर, बार्बी,किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, पुअर थिंग्स, द होल्ड ओवर्स, एनॉटमी ऑफ ए फॉल, मेइस्ट्रो, द जॉन ऑफ इंटरेस्ट, पास्ट लाइव्स, अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर, मार्टिन स्कोर्सेसे- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, जस्टिन ट्राइट- एनॉटमी ऑफ ए फॉल, योर्गोस लैंथिमोस- पुअर थिंग्स, जोनाथन ग्लेजर- द जॉन ऑफ इंटरेस्ट,
बेस्ट एक्ट्रेस
लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, एम्मा स्टोन- पुउर थिंग्स, एनेट बेनिंग- नयाड, सैंड्रा हुलर- एनॉटमी ऑफ ए फॉल, केरी मुलिगन- मेइस्ट्रो
बेस्ट एक्टर
सिलियन मर्फी- ओपेनहाइमर, ब्रेडले कूपर- मेइस्ट्रो, जेफरी राइट-अमेरिकन फिक्शन, कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन, पॉल जियामाटी- द होल्डओवर
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
लो कैपिटानो- इटली, सोसायटी ऑफ द स्नो- स्पेन,परफेक्ट डे- जपान, द टीचर लाउंज- जर्मनी, द जॉन ऑफ इंटरेस्ट- UK
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के लिए ओपेनाहाइमर फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाने वाले एक्टर रॉबर्ट डाउनी का नाम बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की लिस्ट में शामिल है। उनका सामना बार्बी फिल्म के एक्टर रेयान गॉसलिंग जैसे तीन अन्य एक्टर्स से होगा। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड सांइसेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ऑस्कर नॉमिनेशंस का ऐलान लाइव किया जा रहा है।