ख़बरिस्तान नेटवर्क : मार्च का महीना बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इसके बाद अप्रैल का महीना आने वाला है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लें क्योंकि 22 मार्च से 30 अप्रैल के बीच 18 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें शनिवार (दूसरा व चौथा) और रविवार के अलावा ईद, महावीर जयंती और भीमराव आंबेडकर जयंती भी शामिल है।
बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
- 22 मार्च: चौथा शनिवार ,बिहार दिवस
- 23 मार्च: रविवार
- 27 मार्च: शब-ए-कद्र : जम्मू और श्रीनगर
- 28 मार्च :जमात उल विदा ,जम्मू और श्रीनगर
- 30 मार्च: रविवार
- 1 अप्रैल: बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते बैंक बंद
- 6 अप्रैल (रविवार): रामनवमी के चलते बैंक बंद (कई राज्यों में स्कूल और दफ्तर भी बंद रहेंगे)
- 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश
- 12 अप्रैल (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद
- 13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 14 अप्रैल: अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी
- 15 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
- 16 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी
- 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद
- 21 अप्रैल: गरिया पूजा के मौके पर अगरतला में बैंकों में छुट्टी
- 26 अप्रैल (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों में अवकाश
- 29 अप्रैल: भगवान श्रीपरशुराम जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद
- 30 अप्रैल: बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरू में बैंकों का अवकाश