ख़बरिस्तान नेटवर्क : आईपीएल शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश शुरू हो गई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि के बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 58 करोड़ रुपए का ईनाम दिया है। यह पूरी राशि टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के बीच में बांटी जाएगी।
आईसीसी से मिले 20 करोड़ रुपए
टीम इंडिया को चैंपियन बनने के बाद आईसीसी की तरफ से 20 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम को साढ़े 9 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिली है। जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 4.87 करोड़ रुपए मिले हैं।
बिना मैच हारे भारत बना चैंपियन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन रहा। टीम ने बना एक भी मैच में हार का सामना किए चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भारत ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही कीर्तिमान स्थापित किया था। इसके साथ ही भारत 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है।
पिछले 2 ICC इवेंट भारत नहीं हारा
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान ICC टूर्नामेंट में लगातार 13वीं जीत हासिल की। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 12 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच जीते। इससे पहले उन्होंने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते थे।