Anees Bazmees third film Naam has been waiting for release for 20 years : हिंदी सिनेमा में शह और मात का खेल हाल के दिनों पहले कभी नहीं खेला गया। अजय देवगन के दुलारे निर्देशक रहे अनीस बज्मी के करियर की संजीवनी बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सीक्वल इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है। मुकाबला अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से है। और, इस मुकाबले में एक पैदल चाल चल दी गई है फिल्म 'नाम' की। अनीस बज्मी की अजय देवगन के साथ ये तीसरी फिल्म है और कम लोगों की पता है कि ये फिल्म बीते 20 साल से रिलीज की राह ताकती रही है।
सोशल मीडिया पर उछला है नाम
जब से अजय देवगन की अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'नाम' का नाम सोशल मीडिया पर उछला है, लोग इसी की बात कर रहे हैं। इस चक्कर में अनीस की ताजा ताजा बनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लोग किनारे कर इसी खबर के मजे ले रहे हैं। बताते हैं कि इस पूरी कवायद के पीछे इरादा भी यही था। अनीज बज्मी ने अजय देवगन के साथ अतीत में 'प्यार तो होना ही था' और 'दीवानगी' जैसी फिल्में बनाई हैं। दोनों फिल्में हिट रहीं तो अजय की उनके साथ फिल्म शुरू हुई 'बेनाम'।
20 साल पहले बनकर तैयार हुई
फिल्म कोई 20 साल पहले बनकर तैयार भी हो गई लेकिन फिल्म की रिलीज करीब आते आते इसका आकर्षण जाता रहा और फिल्म किसी न किसी वजह से बार बार आगे खिसकती रही। फिल्म 'बेनाम' का ही नाम बदलकर बाद में 'नाम' कर दिया गया। और, अब ये फिल्म उसी तारीख 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, जिस दिन 33 साल पहले अजय देवगन की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' रिलीज हुई थी।
साल 2013 में सुर्खियों में आई थी
गौरतलब यहां ये भी है कि फिल्म 'बेनाम' की शूटिंग साल 2004 में हो चुकी है और तभी से इसकी रिलीज अटकी रही है। फिल्म की हीरोइन समीरा रेड्डी हैं और इसमें भूमिका चावला की भी अहम भूमिका बताई जा रही है। फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। ये फिल्म सबसे पहले साल 2013 में सुर्खियों में आई थी, जब अजय देवगन से इस फिल्म की रिलीज में मदद करने की गुहार इसके निर्माताओं ने लगाई थी।
सैटेलाइट टेलीविजन पर रिलीज
फिल्म 'नाम' के निर्माता वही दिनेश पटेल हैं जिन्होंने अजय देवगन को लेकर उनकी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' साल 1991 में बनाई थी। अनीस बज्मी की ये दूसरी फिल्म है जिसकी रिलीज सालों से अटकी रही है। इसके पहले कोरोना संक्रमण काल के शुरूआती दौर में जब फिल्मे सीधे ओटीटी पर रिलीज होने लगी थीं, तो अनीस बज्मी की फिल्म 'माई लाइफ' सीधे सैटेलाइट टेलीविजन चैनल पर रिलीज हुई थी।