अमृतसर में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज डोर के कारण होने वाले खतरों को देखते हुए पुलिस ने अहम कदम उठाया है। उन्होंने इसके खिलाफ अभियान छेड़ा है। इस अभियान के अंतर्गत अब कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से अब हर स्तर पर सख्ती दिखा दी है।
ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
पुलिस ने अब पतंगबाजी पर नजर रखने के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा लिया है। इससे पतंग उड़ाने वालों की पहचान भी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जो भी बच्चे चाइनीज डोर के साथ पकड़े गए उनके माता-पिता को चेतावनी दे दी जाएगी। फिर यदि चेतावनी के बाद वो दोबारा पकड़े जाएंगे तो माता-पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा चाइनीज डोर बेचने और खरीदने वाले लोगों के खिलाप भी केस दर्ज किया जाएगा। अभी इसके चलते 21 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं।
चाइनीज डोर से हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
चाइनीज डोर जिसको गट्टू भी कहते हैं यह कुछ कैमिकल मिश्रणों के साथ बनाया जाता है। इसकी धार बहुत तेज होती है जिसके कारण न सिर्फ पक्षियों को बल्कि इंसानों को भी चोट लग सकती है। यह सभी के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए यह खासतौर पर खतरनाक होता है जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।
कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
अमृतसर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वो चाइनीज डोर इस्तेमाल न करें और न ही इसको खरीदे। यदि कोई व्यक्ति चाइनीज डोर खरीदते या फिर बेचते हुए देखा गया तो तुरंत पुलिस को बताया जाएगा। एसीपी ने कहा है कि अमृतसर के शहरी क्षेत्र में ड्रोन की मदद से चाइना डोर से पतंग उड़ान वालों पर कार्रवाई होगी। ड्रोन में दिखने वाले बच्चों की पहचान करके उनके पेरेंट्स को भी पुलिस स्टेशन में बुलाया जाएगा और उन्हें पहले ही वॉर्निंग दे दी जाएगी। यदि यह गलती दोबारा हुई तो कानूनी कार्रवाई भी होगी।
पुलिस ने पकड़े 21 आरोपी
एसीपी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि बच्चों को आइडेंटिफाई करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हीं बच्चों से फिर बेचने वालों की जानकारी ली जा रही है। ऐसे ही पुलिस ने 19 मामले दर्ज कर लिए हैं और 21 आरोपियों को पकड़ लिया है।