जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास रेडक्रॉस मार्किट में जूते का साइज बदलवाने को लेकर हंगामा हो गया। इस दौरान पीड़ित दंपति ने दुकानदार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और कहा कि पुलिस ने हमारे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है। पर हमारी कोई बात नहीं सुन रही। इसी को लेकर पीड़ित परिवार ने रात को पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
पुलिस हमारी शिकायत नहीं सुन रही
पीड़ित महिला कहना है कि यह घटना चार दिन पहले की है जब हम जूता बदलवाने आए थे। इस दौरान हमारे साथ मारपीट की गई। पिछले दो दिन से हम पुलिस से कह रहे हैं कि हमारी शिकायत दर्ज करो। हम बार-बार पुलिस से रिक्वेस्ट कर रहे हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत सुनकर हमारे खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद हमें बताया भी नहीं। हम इस बारे में किसी तीसरे व्यक्ति से इस बारे में पता लगता है।
महिला ने मेरे पति के कपड़े फाड़े
पीड़ित महिला ने आगे कहा कि पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के मामले में दर्ज किया गया है। महिला ने पहले मेरे पति की कपड़े फाड़े हैं। मेरे पति के साथ हुई मारपीट किसी को दिखाई नहीं दे रही है। उसे बुरी तरह से पीटा गया है और उसके शरीर पर निशान पड़े हैं। महिला झूठ बोल रही है, पुलिस मामले की जांच करे और जो भी गलत हो उसके खिलाफ मामला दर्ज करे।
कमिश्नर के घर के बाहर लगाया धरना
जब पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के घर के बाहर धरना लगा दिया है। इस दौरान पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।