ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के कैथल में पुलिस चौकी पर हुए बम ब्लास्ट पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने ग्रेनेड अटैक को नकारते हुए कहा कि जो ब्लास्ट हुआ है वह किसी देसी तरीके से तैयार किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप के हैप्पी पासियां, गोपी नवांशहरिया और मन्नू अगवान ने ली है।
6 अप्रैल को हुआ था ब्लास्ट
6 अप्रैल को कैथल पुलिस स्टेशन पर धमाके की आवाज सुनाई दी थी। पर पुलिस ने इसे नकार दिया था और कहा था कि पुलिस चौकी पर कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। लेकिन जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि हमला हुआ था, जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किए केस
पुलिस ने इस हमले से जुड़े तीनों आतंकियों पर गंभीर धाराओं के मामले के तहत केस दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों पर पहले ही देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण केस चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।
पुलिस स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस हमले के बाद हरियाणा में पुलिस चौकियों और थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां हरियाणा में खालिस्तानी नेटवर्क की गतिविधियों को लेकर अलर्ट पर हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह हमला किसी बड़े साजिश का ट्रायल रन भी हो सकता है।