अमेरिका के फ्लोरिडा टर्न पाइक में पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर की ड्राइविंग दौरान बड़ी लापरवाही की वीडियो सामने आई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार यह हादसा फ्लोरिडा की सड़क पर गलत यू-टर्न लेने कारण हुआ। जिसके कारण सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक से टकरा गई। इस दौरान वैन में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर और उसके साथी कि जन बाल बाल बच गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । साथ ही हादसे की वीडियो भी कब्जे में ले ली है। बता दे कि यह हादसा इतना भयावक था कि मिनी वैन बुरी तरह से ट्रक के नीचे घुस गई। जिसके कारण मिनी वैन के ड्राइवर और उसके दो यात्री की मौत हो गई। हालांकि ट्रक के चालक और उसके साथ को कोई चोट नहीं आई।