पंजाब के तरनतारन में एक गुरुद्वारा साहिब के निर्माण के दौरान हादसा हो गया। गुरुद्वारा साहिब पर लैंटर डाला जा रहा था तो इसी दौरान वह गिर गया। लैंटर गिरने के कारण उसके नीचे कई संगत उसके नीचे दब गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के तुरंत बाद ही पुलिस ने लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर एंबुलेंस की भी बुलाई गई है।