पटियाला में सड़क हादसे में ASI की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुखचैन सिंह के रूप में हुई है। उसका ईलाज राजिंदरा अस्पताल में चल रहा था। जहां डॉक्टरों ने उसे आज मृत घोषित कर दिया। वह पिछले 25 साल से पुलिस में अपनी नौकरी कर रहा था।
सिर में चोट लगने के कारण हुई मौत
डॉक्टरों के मुताबिक ASI सुखचैन की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। क्योंकि उनके सिर पर गहरी चोट लग गई थी और काफी ज्यादा खून बह गया था। जिस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार का गम का माहौल हो गया है। क्योंकि मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था।
सरकार से की नौकरी की मांग
मृतक के बेटे ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि अब उनके घर में कमाने वाला कोई दूसरा शख्स नहीं है। इसलिए सरकार उसे नौकरी दें ताकि वह अपने घर गुजारा कर सके।