आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी को बड़ा झटका लगा है। श्री मुक्तसर साहिब में उनकी विधायक गोल्डी की बहन ममता रानी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा जलालाबाद से बठिंडा जाते समय हुआ हादसा है।
ट्रक से टकराई कार, उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि ममता रानी कार में बठिंडा जा रही थी। इस दौरान दोदा गांव के पास उनकी गाड़ी की सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़े गए और ममता रानी की मौके पर ही मौत हो गई। वह मोलवी वाला गांव के सरपंच अमरीक सिंह की पत्नी भी थीं। वहीं हादसे में घायल 3 महिलओं को मुक्तसर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बीमार पिता को मिलने जा रही थीं
ममता रानी के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी और वह अस्पताल में भर्ती थे। उन्हीं को मिलने के लिए ममता रानी अपनी कार में बठिंडा जा रही थी। पर रास्ते में ही उनके साथ यह हादसा हो गया। जैसे ही इस घटना का पता विधायक गोल्डी को चला तो उन्होंने सभी अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए।