ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के लुधियाना में बस स्टैंड के पास पुल पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस (CO2) से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी बुलाई जिसकी मदद से टैंकर को सड़क से हटाया। जानकारी के अनुसार चालक ने स्टेयरिंग से संतुलन खो दिया, जिसके कारण टैंकर अचानक नियंत्रण खो बैठा और पलट गया।
ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान
इस दौरान टैंकर चला रहे ड्राइवर ने छलांग लगाकर जान बचाई। टैंकर के गिरने के कारण अचानक गैस लीक होने लगी। पुलिस ने फिलहाल बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर दी है। स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई।
जानकारी देते हुए ASI बी बताया ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिया गया है। जेसीबी क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटा दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।