खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के फगवाड़ा शहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । इस हादसे में पति- पत्नी समेत एक छोटी बच्ची की मौत हो गई है । यह हादसा देर रात होशियारपुर रोड पर हुआ है। मृतको की पहचान पपू यादव,उसकी पत्नी सुनीता और एक छोटी बच्ची की रूप में हुई है।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि यह हादसा देर रात होशियारपुर रोड पर रोमी ढाबे के नजदीक एक कार , इ- रिकशा और ट्रैकटर टरोली के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है ।टक्कर इतनी भंयकर थी, जिसमें मौके पर तीन की मौत हो गई, एक के काफी चोटे भी आई और वह गंभीर रूप में से घायल हो गया है।
हायर सेंटर में रेफर किए घायल
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को सिवल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की गंभीर आवस्था देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर में रेफर कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है।मृतको के शवों को उनके परिजनों को सोप दिया गया है। घर वालो का रो- रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगो का इलाज जारी है।