आज सुबह पंजाब के टांडा उड़मुड़ के पास हाईवे पर खुड्डा के नजदीक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में स्कूटरी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की स्कूटरी के साथ टक्कर होने के कारण हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी जिस कारण फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से स्कूटरी सवार महिला कि मौके पर ही मौत हो गई ओर महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक महिला कि पहचान राजविंदर कौर और घायल हुए महिला के पति सुरजीत सिंह पुत्र काबल सिंह के रूप में हुई है।
हादसे कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और गंभीर रूप से घायल हुए सुरजीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस कि टीम इस दुर्घटना की जांच में जूट चुकी है।