जालंधर के केएल सहगल मेमोरियल हॉल में बॉलीवुड नाइट क्लब के सदस्यों की तरफ़ से "आओ हजूर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महान संगीतकार और गायक ओ पी नय्यर की याद में आयोजित किया गया था।
दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया
इस कार्यक्रम में अलग अलग शहरों से आए कलाकारों ने लाइव प्रस्तुति के दौरान गीत गाए, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। प्रस्तुति के दौरान दीप्ति ने अपनी आवाज के जरिए खूब रंग जमाया और दर्शकों की वाहवाही लूटी।
आओ हजूर तुमको' सहित 'इशारों-इशारों में', 'चल अकेला, चल अकेला', 'बहुत शुक्रिया', 'छुपने वाले सामने आ', 'लाखों हैं यहां', 'कभी आर, कभी पार', 'है दुनिया उसी की' जैसे सदाबहार गीतों को भरपूर सराहना मिली।
इस कार्यक्रम में लक्की ड्रॉ भी निकाले गए। ये लक्की ड्रॉ उन सदस्यों के लिए निकाले गए जिनका जन्मदिन या शादी की सालगिरह दिसंबर, जनवरी और फरवरी के बीच थी। उनके नाम निकाले गए और दो सदस्यों को उपहार दिए गए।
7 वर्षों से चल रहा यह कार्यक्रम
इस दौरान दविंदर चोपड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले सात सालों से लगातार चल रहा हैं। दिन प्रतिदिन सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के दौरान भी यह कार्यक्रम इसी तरह जारी रहा और उस समय ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए ताकि लोग इस तनावपूर्ण जीवन से दूर रह सकें और आनंदमय जीवन जी सकें।
पिछले तीन वर्षों से इस कार्यक्रम से जुड़े एक सदस्य से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी कारण से डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन जब वह "द बॉलीवुड क्लब" से जुड़े तो उनकी यह बीमारी तुरंत दूर हो गई।