खबरिस्तान नेटवर्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर यानि कल अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया । इस खास मौके पर अमिताभ के फैंस उनके घर जलसा के बाहर इकट्ठा हुए । इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्रशंसकों को कुली, शहंशाह जैसे अभिनेता द्वारा निभाए गए किरदारों के लुक में देखा गया। ये सभी बिग बी की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंचे हैं।
बिग बी के किरदारों के लुक में पहुंचे फैंस
वीडियो में सभी फैंस अलग- अलग गेटअप में जलसा के बाहर डांस करते हुए दिखाई नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया हैं, जिसमें एक शख्स अमिताभ बच्चन की फिल्म 'नमक हलाल' वाले लुक में डांस करता हुए दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में बिग बी का एक पोस्टर भी है। इन सभी को उनके घर के बाहर जश्न मनाते हुए देखा गया।
फैंस से मिले बिग बी
अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस से मुलाकात की। वह रात 12 बजे अपने घर जलसा के बाहर आए और फैंस का अभिवादन किया है। फिर आज सुबह बिग बी दोबारा अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अमिताभ पारंपरिक परिधान में माथे पर तिलक लगाए, गले में फूलों की माला पहने हुए दिखाई रहे हैं। उन्होंने फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रियादा किया।
वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। अभिनेता नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी लीड रोल में हैं। उनके पास फिल्म सेक्शन 84 भी है। रिभु दासगुप्ता की फिल्म में डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी हैं। इसके अलावा, अमिताभ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एक्शन फिल्म 'गणपथ' में अहम भूमिका निभाएंगे।फिल्म का ट्रेलर हालही में रिलीज हुआ है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।