शंभू बार्डर पर रेलवे ट्रैक जाम करने का असर बाकी ट्रेनों पर पड़ना शुरु हो गया है। जालंधर, लुधियाना, अंबाला और यहां तक की दिल्ली स्टेशन पर भी इतनी ज्यादा भीड़ होनी शुरु हो गई है कि यात्रियों को सीट तक नहीं मिल पा रही है। भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने जहां 12 जोड़ी यानि 24 ट्रेनो का संचालन किया है। वहीं किसान आंदोलवन के कारण वीरवार को 40 ट्रेनें कैंसिल रही, 64 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है और 4 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करके चलाया गया है। पिछले 9 दिनों मे रेलवे ने 40 लाख रुपए के करीब यात्रियों को रिफंड भी किया है।
ट्रेनो के संचालन के बाद भी कम नहीं हो रही भीड़
यात्रियों का कहना है कि रेलवे की तरफ से चाहे समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। उसके बावजूद भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे के अधिकारी के अनुसार यूपी, बिहार और एमपी की तरफ जाने और जाने वाली ट्रेनों में 300 के करीब वेटिंग चल रही है। जो दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि किसान आंदोलन के कारण यात्री शंभू बार्डर से आगे अंबाला व कुरुक्षेत्र से जाकर ट्रेनो को पकड़ रहे हैं। अगर समय रहते आंदोलन को खत्म नहीं करवाया जाता है तो बुरे हालात हो जाएंगे। क्योंकि जनरल डिब्बों के इलावा रिजर्वेशन डिब्बो में भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है।
फसल की कटाई और शादी की सीजन में बढ़ जाती है ट्रेनों में भीड़
रेलवे अधिकारी ने कहा कि गर्मियों के दौरान इस सीजन में फसल-कटाई, शादी-ब्याह एवं धार्मिक कार्यक्रम के कारण ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे द्वारा समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त भीड़-भाड़ की को कम करने हेतु फिरोजपुर मंडल 24 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
इन रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:- 04075/04076 (नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा), 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी), 04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी), 04680/04679 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी), 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता), 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर), 05049/05050 (अमृतसर-छपरा), 09097/09098 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बान्द्रा टर्मिनल), 05656/05655 (जम्मूतवी-गुवाहाटी), 04141/04142 (सुबेदारगंज-शहीद कैप्टेन तुषार महाजन), 04017/04018 (शहीद कैप्टेन तुषार महाजन-आनंद विहार)। इन 12 जोड़ी समर स्पेशल रेलगाड़ियों के कूल 244 फेरे लगाए जाएंगे।
ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई
वहीं रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बो की अस्थायी बढोतरी की जा रही है। जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट यात्रियों की संख्या अधिक होती है, उन ट्रेनों का मंडल द्वारा उच्च स्तर पर अवलोकन किया जाता है। फिर अतिरिक्त डिब्बे लगाकर वेटिंग को कम किया जाता है। फिरोजपुर मंडल द्वारा जनवरी से मार्च, 2024 के दौरान विभिन्न ट्रेनों में 195 अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए। इन 195 कुल अतिरिक्त डिब्बों मे सैकेंड एसी के 1, थर्ड एसी के 50, चेयर कार के 21, स्लीपर के 122 तथा जनरल के 1 डिब्बे शामिल थे। जिनका लाभ लेते हुए लगभग 15,100 रेल यात्रियों ने सफर किया।
रेलयात्री यात्रा के दौरान ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव, हेतु रेल मदद नंबर 139 पर संपर्क कर सकते है। इस नंबर पर यात्री, ट्रेन संबंधित पूछताछ, PNR status, टिकट की उपलब्धता, ट्रेन आगमन-प्रस्थान आदि पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। नेशनल ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम (NTES) पर यात्री ट्रेन सम्बन्धी नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते है।