पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी का बड़ा नेटवर्क ब्रेक करते हुए 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और 1 रिवॉल्वर के साथ 4.94 रुपए करोड़ ड्रग मनी जब्त की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाए इस आप्रेशन में मुल्लांपुर दाखा में तस्करों के एक ठिकाने पर ये कार्रवाई की गई। डीजीपी गौरव यादव ने इसके बारे में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
डीजीपी गौरव यादव ने दो तस्वीरों के साथ एक्स पर लिखा कि - अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका: जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा है और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और 1 रिवॉल्वर के साथ 4.94 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। दूसरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आरोपी जम्मू-कश्मीर में पकड़ी गई तीस किलो कोकीन के मामले में वांटेड था।
पकड़ी गई थी तीस किलो कोकीन
दरअसल जम्मू पुलिस ने एक अक्तूबर को रामबन इलाके में 300 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम कोकीन के साथ पंजाब के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद लुधियाना काउंटर इंटेलिजेंस ने मंगलवार देर शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में तस्करों के एक करीबी सहयोगी को मुल्लांपुर से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मंजीत सिंह नवांशहर का रहने वाला है। पिछले पांच महीने से वह मुल्लांपुर में किराए के मकान में रह रहा था।
जालंधर के तस्कर का साथी
एक अक्टूबर को जम्मू पुलिस ने जम्मू के रामबन इलाके में 30 किलोग्राम कोकीन के साथ पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनमें जालंधर के सरबजीत सिंह और कपूरथला के हनी बसरा शामिल थे। मंजीत पहले गिरफ्तार आरोपियों का सक्रिय कूरियर है जो नकदी और ड्रग्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाता था। तस्कर के घर से पुलिस ने कैश गिनने वाली मशीनें और दवा तौलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वजन मापने वाली मशीनें भी बरामद की हैं।