झारखंड के दुमका में दिन-दहाड़े लुटेरों ने इंडियन बैंक से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने हथियारों के बल पर बैंक से करीब 20 लाख रुपए की लूट की है। लूट के बाद सभी एकसाथ फरार हो गए।
ग्राहक बनकर बैंक में आए थे
शुरूआती जानकारी के मुताबिक 5 नकाबपोश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर आए थे। इसके बाद उन्होंने हथियारों निकाले और बैंककर्मियों को बंदी बना लिया। जिसके बाद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ साथ जिला पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली है। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए।