इस गाँव के सभी लोग रहते हैं पानी में, जानिये इस गाँव के बारे में

क्या आपने कोई ऐसा गाँव देखा हैं, जहाँ लोग जमीन पर ना रहकर पानी पर रहते हो? जी हां! चीन के फुजियान शहर में एक ऐसी जगह हैं, जहां लोग पानी में ही रहते हैं। इस जगह को "जिप्सी ऑफ द सी" के नाम से जानते हैं।

1300 साल से पानी पर ही बसा है गाँव

यहाँ 7000 से भी ज्यादा मछुआरे रहते हैं। जोकि टंका प्रजाति से अपना संबंध रखते हैं। यह गांव पिछले 1300 से सालों से पानी पर ऐसे ही बसा हुआ है।

सभी घर नाव के ऊपर बने हुए हैं

इस गांव के सभी घर नांव के ऊपर बने हुए हैं। समुद्र के पानी पर तैरते इन घरों को लकड़ी से बनाया गया है और नीचे काफी मजबूत प्लेटफॉर्म लगे हुए हैं। तभी घर लंबे समय तक के लिए टिकाऊ होते हैं।

लकड़ी के कई सारे पुल बनाये

एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जाने के लिए गांव के भीतर कई जगहों पर लकड़ी के कई सारे पुलों को बनाया गया है। लोगों की आजीविका का साधन मछली है।

जुल्मों से तंग आकर रहने लगे थे पानी में

7वीं सदी के दौरान यहां तांग राजवंश का शासन था। तांग शासन के दौरान टंका प्रजाति के लोगों पर काफी जुल्म होता था। तंग आकर ये लोग पानी पर रहने चले गए।

अपनी परंपरा नहीं छोड़ना चाहते ये लोग

आधुनिक दौर में भले ही बहुत कुछ बदल गया हो, लेकिन ये लोग अपनी परंपरा में बंध चुके हैं। वहां से वापिस आना नहीं चाहते। हॉलीवुड की फिल्म द हॉबिट: बैटल ऑफ फाइव आर्मीज में ऐसा ही गाँव दिखाया है।  

Previous Next

webkhabristan