गुजरात के सूरत में कई दिनों की लगातार बारिश के बाद शनिवार दोपहर को एक छह मंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में रेस्क्यू टीम को रविवार सुबह तक 7 लोगों के शव मिल चुके हैं। लवकीन अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान अभी जारी है। जबकि मलबे के नीचे से एक महिला को जिंदा निकाला गया है।
मृतकों में एक की नहीं हुई पहचान
मृतकों की पहचान हीरामन केवट, अभिषेक केवट, शिवपूजन केवट, साहिल, प्रवेश, ब्रिजेश के रूप में हुई है। वहीं सातवें की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे में घायल कशिश शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलबे में अब भी 2-3 लोग दबे हो सकते हैं
बता दें की शनिवार रात 9 बजे पहला शव निकाला गया। इसके बाद दूसरा शव 11.50 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा साढ़े 4 बजे और 4.45 पर एक साथ तीन शव निकाले गए। अब भी बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम चल रहा है। आशंका है कि मलबे में अभी और लोग भी दबे हो सकते हैं।
2017-18 में बनाई गई इमारत
इस इमारत को 2017-18 में बनाया गया था। इसके जर्जर होने के कारण सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे। इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे।