पंजाबी सिंगर Jazzy B को महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस Jazzy B के नए गाने को लेकर भेजा गया है। इसके साथ ही गाने को लिखने वाले राइडर जीत कद्दोंवाला को भी नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस का जवाब उन्हें एक हफ्ते के अंदर देने को कहा गया है। जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब महिला आयोग ने भेजा नोटिस
पंजाब राज्य महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि मड़क शकीनां दी गीत को काफी वायरल हो रहा है। नोटिस में कहा गया है कि चेयरपर्सन पंजाब राज्य महिला आयोग की तरफ से इस गीत पर कार्रवाई के लिए सुओ-मोटो लिया गया है। नोटिस मिलने के एक सप्ताह के अंदर ही जैजी-बी और राइटर जीत कद्दोंवाल को इसका जवाब भेजना है।
मड़क शकीनां दी को लेकर हुआ विवाद
दरअसल जैजी बी ने मार्च के महीने में मड़क शकीनां दी गाना रिलीज किया था। आरोप लगाया जा रहा है कि इस गीत में जैज़ी बी ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। गाने में महिलाओं की तुलना भेड़ों से की गई हैं। जिसे लेकर ही यह पूरा विवाद खड़ा हुआ था।