आए दिन लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही है। वहीं अब लुधियाना में चौक पर खड़े होकर ग्रीन लाइट का इंतजार करना महिलाओं को महंगा पड़ रहा है। शहर में बाइकर्स गैंग पूरी तरह से एक्टिव है। जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में 12 से अधिक वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके है। ये बदमाश मुख्यरूप से शहर के पाश इलाकों में रहने वाले लोगों को टारगेट करते है। स्नैचिंग की वारदातों के कारण काम पर आने-जाने वाली महिलाओं में डर बना हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है लुटेरे
प्रमुख चौक पर ग्रीन लाइट का इंतजार कर रही स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बना बदमाश उनके गले में पहनी सोने की चैन या मोबाइल स्नैच करके भाग जाते है। ये बदमाश पिछले 15 दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्दी बने हुए है। इन बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है, हालांकि फिर भी अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
वारदात के लिए लुटेरों स्पोर्ट्स बाइक का करते है इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार बदमाश सुबह 6 बजे से 9 बजे तक स्नैचिंग की वारदातें अधिक करते है। ज्यादातर उन महिलाओं को ये बदमाश टारगेट बनाते है जो या तो मोबाइल में व्यस्त होती है या फिर चौक में अपने ध्यान में खड़ी होती। इसके साथ ही कई मामलों में तो महिलाओं को बातों में उलझाकर भी बदमाश मोबाइल झपट कर ले जाते है। इसके साथ ही लुटेरों स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल वारदात में करते है। बाईक की पिकअप अधिक होने के कारण बाईक का जल्दी कोई वाहन मुकाबला नहीं कर पता है।
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर चुकी पुलिस
वहीं पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की लोकेशन सेफ सिटी कैमरों से चैक करवाई है। इस दौरान पुलिस को लुटेरे गोराया नजदीक तक दिखे है। बदमाश अपना चेहरे छिपा कर वारदात को अंजाम देते है। अभी तक पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर लिए है लेकिन लुटेरों के बारे कुछ पता नहीं चल सका है।
पहले के मुकाबला स्नैचिंग की वारदातों में गिरावट आई - DCP
जानकारी देते हुए लुधियाना DCP शुभम अग्रवाल ने कहा पहले के मुकाबला स्नैचिंग की वारदातों में गिरावट आई है। कुछ मामले ताजा सामने आए है जैसे कि बस स्टेंड, पीएयू, हीरो बैकरी चौक, चंद्र नगर और चीमा चौक है। इन सभी मामलों पर पुलिस डीटेलिंग से काम कर रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है तो कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान में भी टीमें जुटी हुई है। चीमा चौक नजदीक जो वारदात हुई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन बदमाशों से लैपटाप और 13 मोबाइल मिले है।
स्नैचिंग के मामलों में मल्टीपल टीमें काम कर रही
स्नैचिंग के मामलों में मल्टीपल टीमें काम कर रही है। कुछ टीमें सीसीटीवी कैमरें चैक कर रही है तो कुछ टीमें जेल से बाहर आए अपराधियों का रिकार्ड खंगाल रही है। जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखी है। लोगों से भी अपील है कि जहां कही भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तुरंत 112 पर पुलिस कंट्रोल में सूचित करें। बाइकर्स गैंग की यदि बात करें तो किसी एक गैंग पर शक करना अभी जल्दबाजी होगा। पुलिस स्नैचिंग के इन मामलों में अलग अलग एंगलों पर जांच कर रही है। ये लोग एंटी सोशल एलीमेंट है। सर्दी का मौसम और कोहरा आने के कारण अब सुबह और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।