Starlink is going to enter India soon, you will be surprised at the price : अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही भारत में Starlink की सर्विस मिलने लगेगी। Starlink ने डेटा को देश में ही स्टोर करने और सिक्योरिटी के लिए जरूरी नियमों के पालन पर सहमति जताई है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की भारत एलन मस्क के स्टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए लाइसेंस देने के लिए तैयार है। भारत में Starlink के प्लान को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, क्या आपको पता हैं कि Starlink सर्विस के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?
Starlink सरकार के नियमों पर सहमत
दूसरे देशों में मौजूद प्लान को देखकर Starlink की कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। इसके प्लान और सेटअप कॉस्ट बताने से पहले चलिए आपको इसकी दूसरी डिटेल्स बताते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Starlink ने डेटा स्टोरेज और सिक्योरिटी को लेकर भारत सरकार के नियमों को पालन करने पर सहमति जताई है। इससे इसे सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देने के लिए जल्द सरकार लाइसेंस दे सकती है। हालांकि, ऑफिशियली कंपनी को अपना समझौता जमा करवाना बाकी है।
अभी TRAI की सिफारिश आनी बाकी
इसके अलावा एक दिक्कत और आ सकती है जो भारत में इसकी सर्विस को लेकर कीमत को प्रभावित करेगी। स्पेक्ट्रम आवंटन की कीमत पर TRAI की अंतिम सिफारिशें आनी बाकी हैं। माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक यह फाइनल हो जाएगा। इस फैसले के बाद सरकार को फैसला लेने में आसानी रहेगी कि सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम कैसे आवंटित किए जाएं फिलहाल ट्राई इसको लेकर रिव्यू कर रहा है।
Starlink सेवा भारत में कितनी महंगी
कंपनी के पूर्व हेड के अनुसार, कीमत पहले साल ₹1,58,000 हो सकती है जबकि दूसरे साल से इसकी कीमत 1,15,000 रुपये रह सकती है। इसमें 30 प्रतिशत टैक्स भी शामिल है। पहले साल और दूसरे साल की कीमत में अंतर इसलिए है क्योंकि स्टारलिंक को यूज करने के लिए जरूरी डिवाइस केवल एक बार खरीदे जाते हैं। इसके डिवाइस की कीमत लगभग 37,400 रुपये हो सकती है। इसके अलावा यूजर्स को सर्विस देने के लिए एक्स्ट्रा 7425 प्रति महीने का चार्ज देना होगा।
ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार
कई एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी नए कस्टमर्स को लुभाने के लिए कीमत को बेहद कम रख सकती है। हालांकि, इसके लिए अभी हमें ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार करना होगा। हालांकि, अगर रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत 7400 रुपये प्रति महीने के आसपास होती है तो ज्यादातर यूजर्स के इसके साथ जुड़ने की संभावना काफी कम हो जाएगी। भारत में Jio, Airtel, Vi और BSNL इससे बेहद कम कीमत पर इंटरनेट मुहैया करवाती है।