खन्ना से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने 60 लाख रुपए का घपला पकड़ा है। ये घपला सरकारी फंडो के दुरुपयोग से जुड़ा है। जिससे पंचायत सचिवों का वेतन और बीडीपीओ (Block Development Officer) की सरकारी गाड़ियों का खर्च चलाया जाता है। इस घपले में आप विधायक की मदद कांग्रेस के ब्लॉक समिति के चेयरमैन सतनाम सोनी ने की है। बता दें दोनों ने पार्टीबाजी न करके भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्रैप लगाया और कामयाब हुए।
BDPO मौके से फरार
तरुणप्रीत ने यह मुद्दा मुख्यामंत्री भगवंत मान और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर तक पहुंचा दिया है। संबंधित बीडीपीओ मौके से फरार बताया गया। जिसके खिलाफ जांच की मांग की गई है।
BDPO ऑफिस के खाते में जमा होती है रकम
विधायक सौंध ने बताया कि ब्लॉक समिति चेयरमैन सोनी से मिलकर योजना बनाई थाी। इसमें यह देखने को मिला कि पंचायती जमीनों का साल भर का जो ठेका लिया जाता है, उसकी बनती 30 फीसदी रकम बीडीपीओ ऑफिस के एक पोर्टल खाते में जमा होती है। इस रकम से पंचायत सचिवों का वेतन और बीडीपीओ की सरकारी गाड़ी का खर्च चलाया जाता है।
बीडीपीओ ने ऐसे ही तीन ओर खाते खुलवा लिए। एक अमलोह और दो खन्ना में खुलवाए गए। नसराली गांव की जमीन की बनती रकम 40 लाख रुपए और बुल्लेपुर गांव की 20 लाख रुपए कुल 60 लाख रुपए इन खातों में ट्रांसफर कर लिए।
निजी कंपनियां बनाईं
विधायक ने कहा कि इसके बाद बीडीपीओ ने एक प्राइवेट कंपनियां बना लीं। अलग अलग तरह के काम दिखाकर 60 लाख रुपए उन कंपनियों में ट्रांसफर कर लिए। जिसकी जांच करवाई जाएगी। अगर बीडीपीओ की गलती सामने आई तो बख्शेंगे नहीं।