लुधियाना पुलिस के एक SHO ने महिला कॉन्स्टेबल से रेप कर दिया। महिला उसी के ही थाने में कॉन्स्टेबल है। रेप से पहले SHO ने महिला कॉन्स्टेबल की अश्लील वीडियो बनाई थी। जिसके बाद उसको धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी वीडियो वायरल कर देगा।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं, थाना मुल्लापुर दाखा के SHO कुलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही SHO फरार बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
काफी समय से अश्लील हरकतें करता आ रहा था
पुलिस को दी शिकायत में महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि वह मुल्लापुर दाखा थाने में तैनात है। वहां का SHO कुलविंदर उसके साथ काफी समय से अश्लील हरकतें करता आ रहा था। कॉन्स्टेबल ने बताया की पहले उसकी वीडियो बनाई। फिर उसे डराया और धमकाया कि अगर वह शोर मचाएगी या पुलिस से शिकायत करेगी तो वह वीडियो उसकी सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
फार्म हाउस में ले जा किया रेप
कॉन्स्टेबल ने बताया कि SHO कुलविंदर सिंह 2 दिन पहले उसे अपने बच्चों और पत्नी से मिलवाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर अपने फार्म हाउस पर ले गया। जब वह फार्म हाउस पह पहुंचा तो वहां कोई नहीं था। SHO ने वहीं उसका रेप किया है। जिसके बाद उसको धमकी दी।
मोहाली में पर्चा हुआ दर्ज
एससपी लुधियाना (देहात) नवनीत सिंह बैंस ने घटना की पुष्टि की उन्होंने बताया है कि SHO कुलविंदर सिंह मुल्लापुर दाखा थाने में तैनात है। उस पर पर्चा मोहाली में दर्ज हुआ है, जहां उसने महिला कॉन्स्टेबल से रेप किया था।