ख़बरिस्तान नेटवर्क : विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक और नया ऐसा ही मामला इंग्लैंड से सामने आया है। जहां एक पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घटना का पता लगते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
दो महीने पहले ही यूके गया था मृतक
जानकारी के अनुसार हरमनप्रीत सिंह दो महीने पहले ही यूके गया था। हरमनप्रीत के पिता ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। परिवार ने सरकार और अन्य समाजसेवी संगठनों से उसके शव को पंजाब लाने के लिए मदद मांगी है ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।