26 अगस्त को पूरा देश भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रहे भगवान कृष्ण के भक्तों ने जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में श्री सनातन मंदिर में बड़ी धूम-धाम के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।
5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे मंदिर में
50 साल पुराने श्री सनातन मंदिर में 5 हजार से श्रद्धालु जन्माष्टमी का त्योहार मनाने पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। बाल-गोपाल श्री कृष्ण को लोगों ने झूला झुलाया और अपना प्यार दिया। वहीं मंदिर में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया गया।
रिशु वालिया ने दी जन्माष्टमी की बधाई
मंदिर के उप प्रधान रिशु वालिया ने इस मौके पर जन्माष्टमी पर लोगों को बधाई दी और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सभी पर अपनी कृपा बना कर रखें। श्रीकृष्ण के जीवन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है और उसे ही हमें अपने जीवन में लाना चाहिए।
मंदिर कमेटी में शामिल होने वाले पहले पंजाबी
आपको बता दें कि 50 साल श्री सनातन मंदिर की कमेटी में शामिल होने वाले रिशु वालिया पहले पंजाबी सदस्य हैं। मंदिर की कमेटी ने उन्हें उप प्रधान बनाया है। इसके लिए उन्होंने कमेटी का यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद भी किया।