राजस्थान के दौसा जिले में सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप ट्रक कंटेनर से टकरा गया । इस हादसे में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को जयपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार सभी मृतक खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय श्रद्धालुओं का पिकअप ट्रक दौसा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह एक पिकअप ट्रक खाटू श्याम से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। इसी दौरान दौसा में उसकी एक बड़े ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।
खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे सभी
इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस हादसे में घायल हुए करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।