ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार की राजधानी पटना में 22 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। यह फैसला भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के भव्य एयर शो के मद्देनज़र लिया गया है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पटना के जेपी गंगा पथ पर नौ अत्याधुनिक विमानों कि तरफ से अलग अलग हैरतअंगेज करतब प्रदर्शित किए जाएंगे। जिसके कारण विशेष रूप से स्कूली छात्रों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे इस दृश्य से प्रेरित हो सकें।
इसके साथ ही 23 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जहा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दिन सूर्य किरण टीम के विमान और भी जटिल मानेवर्स प्रदर्शित करेंगे।